Menu
blogid : 9992 postid : 645567

आनंद प्रवीण की समझदारी का किस्सा

Wise Man's Folly!
Wise Man's Folly!
  • 76 Posts
  • 902 Comments

भारत मंच के कर्ता-धर्ता आनंद प्रवीण जी ने मेरे सरे लेख को अपने मंच से बिना मुझे सूचित किए हटा दिया, हटाने के बाद जब उनको थोडा होश आया तो, बुद्धि जब वापिस लौटी तो उन्होंने अपने मंच के प्रथम पृष्ट पर लिखा क्या लिखा है पढ़िए, “श्री सूफी ध्यान मुहम्मद को भाषा सुधारने के सम्बन्ध में…….आदरणीय सूफी ध्यान मुहम्मद जी आपको यह सूचित किया जाता है की आपके द्वारा बिना अनुमति लिए इस मंच पर किसी अन्य प्रतिष्ठित वेबसाईट का विरोध करते हुए पाया गया है|
इसके अतिरिक्त आपके ब्लॉग में मानवीय संवेदना को ध्यान में ना रखने के भी एक कारण को पाया गया है|
आपके विरुद्ध एक ब्लागर आदरणीय हरे राम जी ने विरोध किया था जिसे हमारे एडमिन लोगो ने पूर्ण बहुमत से स्वीकृति दी है और आपको यह चेतावनी दी जाती है की या तो आप अपनी भाषा में संयम बरते या फिर यह मंच स्वयं त्याग दें वरना हमें ठोस कदम उठाते हुए आपको इस मंच से हटाना पड़ेगा|
धन्यवाद”
ये रहा मेरा जबाव, आधी इंग्लिश में है और आधी हिंदी में…!!
Respected Anand Pravin Ji (As I am well aware of the fact that it is you who run this blog page), you seem to be caught in wrong profession; I don’t think you are into right job. If you want to persist with the job of writer or a social reformer, you have got to do lots of homework. You need to learn ABCD of writing or running a social-networking website. With great freedom always comes the great responsibility. Please don’t be in a hurry, now you are too childish to be a writer or a social reformer. You don’t have any standpoint of your own. I am very sorry to see that you are just puppet in the hand of some eccentric blogger who are narrow-minded and retarded.
Do you have anything of your own or not…?? How could you remove my post without informing me, just because someone complained against me and all your rationality went down the drain…??? Is this how you think you can bring about radical change in the society..??? Do you think with the help of these old and rotten mind you can propound some new philosophy..?? One the one hand, the other day you commented on my post and showed some affinity with what I had said, and now you are saying that you removed my posts because some people are against them…?? How stupid it is!!
Even if the whole world goes against me, I am not going to change my way of living, I have not learn to compromise ever in life, I live life on my own terms. I never like people telling me what I should do and what I should not do, I am light unto myself. If I myself find something wrong with my language or what I write, I will change it myself, so you please, don’t teach me how I should write and what I should write. You are just a small fish in the well; thousand and one people have opposed me, I don’t give them a fig even. I never pay heed to these slow minded people. I have knack of turning people into my enemies. So you plz don’t worry, I am never afraid of these fledgling writers. You carry on with your business.
आपके मंच पर महिला जाग्रति की moderater सरिता सिन्हा जी हैं, क्या आपने मेरे पोस्ट को हटाने से पहले उनसे अनुमति ली थी…??? आपके मित्र अनिल जी ने मुझे आपके मंच पर आने के लिए आमंत्रित किया था, उन्होंने ने ज़रूर आपसे मेरे बारे में पहले बात किया होगा, क्या आपने अनिल जी से मेरे लेख को हटाने से पहले पूछा था…??? कितना पैसा दिया आपको हरे राम जी और जवाहर लाल जी ने मेरे पोस्ट को हटाने के लिए…??? आप मुझ से कहते मैं आपको उनसे ज्यादा पैसा देता, इतना कि आप एक और मंच शुरू कर सकते हैं, ब्राहमण घर में जनम हुआ था मेरा दान लेने और देने में मैं झिझकता नहीं हूँ…..!! खुद शर्म आ रही थी तो अनील से कहलबा देते..!! जवाहर जी को मैं फीस भेजने ही वाला हूँ आपको भी पैसा भेज देता..!
आपने स्कूल जाने की उम्र में, सीखने और खेलने-कूदने की उम्र में लोगों को ज्ञान देने का काम शुरू कर लिया है… आप लोगों को जो देना चाहते हैं उसे पहले अर्जित तो कर लिए…एक बार इकठ्ठा कर लीजिये फिर आराम से लोगों को उपदेश देते रहिएगा…!!!
दुःख होता है इस देश के युवाओं की दुर्दशा देख कर, आप जैसे लोग इस देश की छाती पर पत्थर बन कर बैठे हुए हैं…आप की कुल खासियत इतनी है कि आप जमात में हैं… सड़े-गले लोगों का बहुमत प्राप्त है आपको.. ! क्यों इस देश का भविष्य ख़राब कर रहे हैं, लिखना-विखना छोडिये और जा कर चापलूसी का काम कीजिये नेताओं का, जल्दी ही किसी क्षेत्र से टिकट मिल जायेगा और आप चुनाव जीत जाइएगा, बहुमत तो आपके पास है ही..!! कितने प्रजातांत्रिक विचारधरा के व्यक्ति हैं आप सब कुछ लोगों से पूछ कर करते हैं…बहुतमत जुटा कर करते हैं.. ‘राम इज़ अ गुड बॉय’ इस देश को आप जैसे रबर-स्टंप की बहुत ज़रुरत है..!!!
“आपके विरुद्ध एक ब्लागर आदरणीय हरे राम जी ने विरोध किया था जिसे हमारे एडमिन लोगो ने पूर्ण बहुमत से स्वीकृति दी है” … शर्म नहीं आई तनिक भी ये लाइन लिखते हुए…??? नादानी की भी हद होती है..!!! “आपके द्वारा बिना अनुमति लिए” जब पोस्ट हटा ही दिया तो फिर सफाई देने की क्या ज़रुरत है…?? मैं आपसे पूछने गया था कि आपने क्यों हटा दिया मेरा पोस्ट…??? ये लीपापोती करने की क्या ज़रुरत थी…?? अब आप ब्लॉग चलते है तीसमारखां हैं लोगों का बहुमत है आपको, फिर जो किया सो किया…ये राग अलापने की क्या ज़रुरत थी…???

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply